भवानीपुर: रुपौली विधानसभा से एनडीए के जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने भवानीपुर बाजार में किया जनसम्पर्क
भवानीपुर:- रुपौली विधानसभा से एनडीए के जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने सैकड़ो समर्थकों संग भवानीपुर बाजार में किया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क , अपने लिए जनता से मांगा वोट । इस दौरान एनडीए के सभी दलों के दर्जनों नेता भी रहे मौजूद ।