जयपुर: पर्यटन थाना पुलिस ने पुरानी विधानसभा हवामहल के सामने से दो लपको, अर्जुन और आकाश को किया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Oct 29, 2025 राजधानी जयपुर में पर्यटन पुलिस थाना की बड़ी कार्यवाही दो लपकों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन और आकाश को हवा महल पुरानी विधानसभा के सामने से डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा के निर्देशन पर कार्यवाही करते हुए एडीसीपी डॉक्टर दुर्ग सिंह और एसीपी पियूष कविया का राज सुपरविजन पर्यटन थाना अधिकारी हरिओम के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। दोनों लपकों को लिया हिरासत मे।