पचरुखी: जसौली जुड़ीहता गांव के पास से शराबी गिरफ्तार, जुर्माने के लिए भेजा गया सिवान
पचरुखी पुलिस ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के जुड़ीहाता गांव समीप से मद्यपान के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक चीनी मिल कॉलोनी निवासी कृष्णा बांसफोर है। जिसे सोमवार को दोपहर दो बजे फाइन हेतु सिवान कोर्ट में पेश किया गया।