पेण्ड्रा रोड गौरेला: गौरेला के गुरुकुल मैदान में रजत जयंती पर राज्य उत्सव का समापन, मरवाही विधायक ने बाल विवाह रोकने की शपथ ली
गौरेला के गुरुकुल मैदान में छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के उपलक्ष में हुए राज्य उत्सव जो 2 नवंबर से शुरू होकर 4 नवंबर को हुआ समापन जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल के साथ विभिन्न आयोजन हुए वही समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के द्वारा शपथ भी दिलाई गई जिसमें18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का विवाह पर पूर्णता रोक और अगर कोई बाल विवाह करता है।