कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आईटीआई सिराथू परिसर में सोमवार 5 बजे आयोजित एक दिवसीय वृहद अटल रोजगार मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। रोजगार मेले में कुल 1189 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 623 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।