बिसवां: मूरतपुर के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पिकअप चालक फरार
Biswan, Sitapur | Oct 17, 2025 हादसे में बाइक चला रहे कलाम (25 वर्ष) पुत्र बरकत अली निवासी बरगदिया थाना रामपुर कला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा रोहित (40 वर्ष) पुत्र चन्द्र भाल निवासी बरगदिया गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना थानगांव पुलिस ने शव pm को भेजा।