कर्रा: कर्रा थाना परिसर में “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन
Karra, Khunti | Nov 7, 2025 खूंटी जिले के कर्रा थाना परिसर में आज “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, जवान एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया।