पोड़ैयाहाट: पोड़ैयाहाट के डांगरा टोला में बना मिनी कोल्ड स्टोरेज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है
पोड़ैयाहाट के डांगरा टोला में लाखों की लागत से बना मिनी कोल्ड स्टोरेज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। रखरखाव के अभाव में अब इसके चारों तरफ जंगल हो गए हैं। पोड़ैयाहाट पैक्स के अध्यक्ष ने बताया की इसमें बिजली के बदले डीजल संचालित जनरेटर का प्रयोग किया गया था। डीजल बहुत ही महंगा पड़ता है जिसके वजह से लागत काफी ज्यादा आ जाती थी जिसके कारण यह बंद हो गया।