डिंडौरी: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडौरी में शहपुरा विधायक ने छात्रों को कृमि नाशक गोलियां खिलाईं
डिंडौरी जिला मुख्यालय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे और डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम ने मंगलवार दोपहर 3:00 छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक गोली खिलाई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर से जिले में कृमि नाशक अभियान का आगाज किया गया जिसके चलते शहपुरा और डिंडौरी विधायक ने कृमि नाशक गोलियां खिलाई ।