पीलीभीत: अभयपुर जगतपुर में गन्ने की फसल में आग लगाने के मामले में पिता-पुत्रों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर जगतपुर में गन्ने की फसल जलाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा था। शनिवार को शकुंतला देवी, मैना देवी, रघुनंदन प्रसाद, सुखदेव, सुरेश चंद्र और रामगोपाल ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा और कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। पुलिस ने मामले में शिव कुमार, आयुष और वरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।