रैगाव विधान सभा क्षेत्र के शा.प्रा.शा.पनगरा के अधूरे भवन को लेकर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वरुण गूजर डिंकल ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन पर खड़े किए सवाल।साथ ही सतना कलेक्टर से मामले की जांच करवाते हुए अधूरा भवन जल्द पूर्ण करवाने की मांग।