ब्रह्मपुर: ब्रह्मपुर विधानसभा: प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल, 8 को मिला सिंबल, चुनावी हलचल तेज
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट उनके चुनाव चिन्ह के साथ जारी हो गई है। इसकी सूची मंगलवार की रात्रि 9 बजे जारी हुई है। डुमरांव के अपर मुख्य समाहर्ता सह ब्रह्मपुर विधानसभा 199 के मुख्य निर्वाची टेश लाल सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुर विधानसभा से कुल 8 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है जिनका सिंबल भी जारी कर दिया गया है।