छतरपुर: धामची के किसान ने सरकारी सहायता से खरीदे उन्नत कृषि उपकरण, जिला जनसंपर्क अधिकारी ने दी सफलता की जानकारी
धामची में किसान ने सरकारी सहायता से खरीदे उन्नत कृषि उपकरण से सफलता की कहानी के बारे में जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क विभाग ने एक किसान रमेश यादव के निजी कस्टम हायरिंग केंद्र के बारे में बताया गए कृषि विभाग द्वारा 9 किसानों को प्रशिक्षण दिलाया गया था जिसमें 4 किसानों ने स्वयं का हायरिंग केंद्र स्थापित किया हैं प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी