शेरघाटी। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित लोक अदालत में दो बेंच गठित की गईं। लोक अदालत में कुल 396 मामलों का निस्तारण किया गया, जिनमें 122 सुलहनीय वाद एवं 274 बैंक ऋण से जुड़े मामले शामिल हैं। बैंक ऋण मामलों में ₹90,29,716 की समझौता राशि तय की