सिमरी: डूभा गांव में बिना किसी वोट के ईवीएम सील, अधिकारियों की समझाइश के बाद भी लोगों ने नहीं डाला एक भी वोट
Simri, Buxar | Nov 7, 2025 सिमरी प्रखंड के डूभा गांव में लोगों ने मतदान बहिष्कार किया। एक भी वोट नहीं पड़ा जिसके बाद गुरुवार की रात्रि 8 बजे मतदान कर्मी ईवीएम सील कर रवाना हुए। बता दें कि ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया था। गुरुवार की दोपहर डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह लोगों को समझाने भी पहुंचे लेकिन लोग नहीं माने।