मामला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में अरांव रोड का है जहां पर झगड़े के दौरान एक युवक के साथ उसके दोस्त ने ही मारपीट कर दी और सर में प्रहार कर उसे लहू लुहान कर दिया। जिसको लेकर बुधवार को घायल पीड़ित अनिकेत पुत्र हरनारायन थाने पहुंचा और मारपीट करने वालों को विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई। पीड़ित को पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।