कोपा थाना क्षेत्र के पियनो गांव में आपसी विवाद में एक महिला की मौत हो जाने की मामला प्रकाश में आया है मृतक महिला सुगंती देवी पति भिर्गुनाथ सिंह उम्र 40 वर्ष बताया गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने शुक्रवार के शाम करीब 5 बजे बताया कि उन्हें मारपीट की जानकारी प्राप्त है लेकिन किसी पार्टी द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन आने पर जांच कर....