नोवामुंडी में हिंडाल्को की पौधारोपण योजना के विरोध को लेकर ग्रामीणों की पहली बैठक सम्पन्न नोवामुंडी संवाददाता, 12 दिसंबर: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज द्वारा नोवामुंडी प्रखंड में 271.92 एकड़ परिवर्तित वनभूमि के बदले गैर-वन भूमि पर पौधारोपण की सरकारी स्वीकृति मिलने के बाद, ग्राम बड़ा कुन्द्रीझोर में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उदाजो, जामजू