मोहनिया: मतदाताओं का मत तय करेगा कि बिहार में सरकार किसकी बनेगी, बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने की अपील की मंत्री मंगल पाण्डेय ने
मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में बीजेपी प्रत्याशी संगीता कुमारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पाण्डेय ने रविवार की दोपहर 2:00PM बजे कहा कि 11 तारीख को मोहनिया में मतदान होना है आपका एक-एक मत तय करेगा की बिहार में सरकार किसकी बनेगी,बिहार में विकास करने वाले लोगों की सरकार बनेगी या जिन लोगों ने बिहार को बर्बाद करने में भूमिका अपनी दिखाई थी।