चंदनकियारी: महाल पूर्वी एवं पश्चिम गांव में आवारा कुत्ते का हमला, 4-5 लोग घायल, ग्रामीण दहशत में
चंदनकियारी के महाल पूर्वी एवं पश्चिम गांव में शनिवार समय लगभग एक बजे एक आवारा कुत्ता ने 4 से 5 लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में है।घटना को देखते हुए स्थानीय थाना तथा चास SDM से शिकायत की गई और कुत्ता को तुरंत रेस्क्यू करने का आग्रह किया गया है।