दांतारामगढ़: पलसाना में सरस डेयरी के सामने चल रहे धरने में मांगों को लेकर बनी सहमति, रात 10 बजे धरना हटाया गया
सीकर के पलसाना में सरस डेयरी के सामने 11 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा धरना मंगलवार को 23वें दिन मांगों पर सहमति बनने के बाद हटा लिया गया है। शाम चार बजे के करीब एडीएम रतन कुमार, सीओ जिला परिषद राजपाल यादव, आरसीडीएफ जयपुर से जीएम केसी मीणा, जीएम संतोष शर्मा डेयरी पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से वार्ता कर मांगों पर सहमति बनवाकर धरना समाप्त करवाया।