कैसरगंज,क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला कैसरगंज के रानीबाग क्षेत्र का है, जहां परमहंस डिग्री कॉलेज के ठीक सामने स्थित कोणार्क विद्यालय के गेट से एक बेखौफ चोर ने विद्यार्थी की साइकिल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी घटना विद्यालय के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। CCTV में दिखा चोर का चेहरा।