सपही बाजार पर कपड़ा व्यवसाई के घर से लाखों की चोरी कर भाग रहे एक चोर को रघुनाथपुर पुलिस मंगलवार रात पकड़ ली।थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बुधवार चार बजे बताया कि गिरफ्तार चोर मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के नन्दपुर का सूरज कुमार है।उसके निशानदेही पर एक बाइक बरामद कर लिया गया है।बाकी चोरों के नाम पत्ता लगा कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।करीब ढाई लाख की चोरी।