भूपालसागर: भूपालसागर में विकास का उत्सव, बढ़ता राजस्थान रथ का गांव-गांव भव्य स्वागत, जनकल्याण पर जनता का विश्वास
हरीश चंद्र पालीवाल ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि भूपालसागर उपखंड की ग्राम पंचायत फलासिया उसरोल और कान्हा खेड़ा में बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान जनकल्याणकारी रथ का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया प्रधान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह राणावत तहसीलदार अपूर्व गौतम विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद