कुदरा: सकरी वार्ड 9 में मुख्य सड़क पर भारी जलजमाव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी, लोगों ने कहा सांसद मनोज राम का घर इसी मोहल्ला में #jansamasya
Kudra, Kaimur | Nov 1, 2025 कुदरा प्रखंड अंतर्गत सकरी वार्ड नंबर 9 कि यह तस्वीर है जहां मुख्य सड़क पर पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद जलजमाव हो गया है नाला जाम होने के कारण यह परेशानी सामने आई है,यह तस्वीर शुक्रवार के सुबह 9:30AM बजे की है,स्थानीय लोगों ने कहा इसी मोहल्ले में सासाराम कांग्रेस सांसद मनोज राम का भी पैतृक घर इसी मोहल्ले में है,ई रिक्शा और बाइक सवार हो चुके हैं घायल