रेवदर: रेवदर के देरोल में जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन, 11 विद्यालय के 57 प्रतिभागियों ने भाग लिया, विजेताओं को मिला सम्मान
Reodar, Sirohi | Oct 5, 2025 रेवदर के देरोल स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया यह आयोजन मुख्य अतिथि प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मृदुला व्यास अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा कांतिलाल आर्य अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह आडा गंमगाराम कोली और प्रधानाचार्य की मौजूदगी में हुआ