बैरसिया: धनतेरस पर भोपाल पुलिस का अनूठा तोहफा, ‘आपके मोबाइल–आपकी अमानत’ अभियान में 100 से अधिक गुम मोबाइल लौटाए
Berasia, Bhopal | Oct 18, 2025 धनतेरस पर भोपाल पुलिस का अनूठा तोहफा, ‘आपके मोबाइल–आपकी अमानत’ अभियान के तहत जोन 4 पुलिस ने 100 से अधिक गुम मोबाइल लौटाए। आपको बता दें कि शनिवार शाम करीब 5 बजे तक आपके मोबाइल-आपकी अमानत" धनतरेस पर भोपाल जोन 4 पुलिस का अनूठा उपहार जोन 4 के अधीनस्थ थानों द्वारा 100 से अधिक मोबाइल 17 लाख कीमत के किए गए बरामद, गुम हुए मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर