बूंदी: दीपावली के अवसर पर दूधिया रोशनी से जगमगाया शहर का बाजार, सेल्फी लेने पहुंचे शहरवासी
Bundi, Bundi | Oct 19, 2025 पांच दिवसीय दीपावली पर्व के अवसर पर शहर के बाजारों को व्यापारी के संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार की लाइटों से आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया है शहर के सब्जी मंडी रोड कोटा रोड व इंदिरा मार्केट बाजार व्यापार संघ द्वारा अलग-अलग तरह कीआकर्षक रोशनी से बाजार को सजाया गया है। बाजार बंद होने के बाद लोग सेल्फी लेने व सजावट देखने बाजारो में पहुंच रहे हैं।