ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी गांव में 3 दिसंबर बुधवार को 4:00 बजे आजीविका सखी मंडल की सदस्या द्वारा एस आर पी रेखा देवी की अगुवाई में बदलाव मंच की बैठक की गई। बैठक में शपथ लिया गया और विभिन्न प्रकार की जानकारी का आदान-प्रदान किया गया ।बैनर के बाद रैली निकालकर सदस्या द्वारा विभिन्न गलियों,चौक,चौराहा और घर-घर के निकट जागरूकता फैलाई गई।