तामिया: बुजुर्ग का दावा: हनुमान जी, भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक लाए थे, बिना कपड़ों के बिताई जिंदगी, बताया इतिहास
आज दिन रविवार 9 नवंबर 2 बजे तामिया के अंतर्गत पातालकोट में आज से कई साल पहले बिना कपड़े और जंगल की चीज खाकर जीवन यापन किया वहीं इस युग में स्थानीय बुजुर्ग ने बड़ा इतिहास बताते हुए कहा कि राम लक्ष्मण को हनुमान जी ने लाए थे पातालकोक। वही हमारे पूर्वज बिना कपड़े के और जंगली चीज खाकर जीवन यापन किया करते थे।