गया टाउन सीडी ब्लॉक: डॉ. सत्येन्द्र कुमार का फ़ोन उठाते ही धमकी, कहा- मैं भगत सिंह बोल रहा हूं, एक करोड़ दो वरना बीवी गई, वीडियो आया सामने
हेलो मैं भगत सिंह बोल रहा हूं पटना से एक करोड़ रूपया चाहिए, नहीं तो आपकी बीवी गई, गई आपकी बीवी। यह धमकी भरा फोन कॉल गया जी मगध मेडिकल से जुड़े न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र कुमार की पत्नी को आया। मेडिकल पुलिस ने बताया मामले में जांच पड़ताल जारी। इसकी जानकारी आज दिनांक 10 जनवरी शनिवार की दोपहर 2:00 बजे दी गई है।