कुम्हेर: कुम्हेर में समृद्ध भारत अभियान ट्रस्ट एवं डॉक्टर श्राॅफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के लिए 80 रोगियों को किया गया रेफर
आज सोमवार को समृद्ध भारत अभियान ट्रस्ट एवं डॉक्टर श्राॅफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के लिए 80 आंख के रोगियों को वृंदावन के लिए रेफर किया है, कुछ दिन पहले महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय कुम्हेर में बच्चों की आंखों की जांच परीक्षण की गई थी, शिविर में 466 मित्र रोगियों की जांच की गई जिसमें से 66 बच्चों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया, 80 आंख के रोगियों ऑपरेशन किया