त्योंथर: त्यौंथर में फिर गरमाया राजनीतिक माहौल, विधायक और रीवा सांसद के लगे नारे, वीडियो वायरल
Teonthar, Rewa | Sep 28, 2025 रीवा जिले के राजनीति में फिर से गर्म गर्मी नजर आ रही है आपको बता दें विगत कई घंटे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है इस वीडियो में कांग्रेस नेता कमांडो वरुण गौतम एवं उनके समर्थकों द्वारा त्यौंथर विधायक एवं रीवा सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं बता दें कि यह वीडियो समूचे विधानसभा के साथ-साथ आसपास भी चर्चा का विषय बना हुआ है।