मुजफ्फरनगर में बदमाशों के ऊपर कहर बनकर टूटी मुजफ्फरनगर पुलिस, 188 दिन में 160 बदमाशों को किया लंगड़ा
मुजफ्फरनगर पुलिस ने 160 बदमाशों को किया लंगड़ा:पुलिस ने 188 दिन में ध्वस्त किया अपराध नेटवर्क योगी राज में अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच मुजफ्फरनगर के कप्तान वरिष्ठ आईपीएस संजय कुमार वर्मा ने अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है। अपराध, हथियारों की सप्लाई, मादक पदार्थों की तस्करी और गौकशी के मामलों में गोली का जवाब गोली से दिया गया। छह माह के कार्यकाल में तीन शातिर बदमाशों को ढेर और 160 को लंगड़ा कर कड़ा संदेश दिया गया मुजफ्फरनगर में अपराधियों की बेलगाम फौज पर काबू पाना हमेशा चुनौती रहा है। 7 मई 2024 को कप्तानी संभालते ही संजय वर्मा ने एसपी नगर सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल और एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ के साथ अपराधियों के खिलाफ जंग छेड़ दी थी।