बालोद: नयापारा के डेली नीड्स दुकान में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, ₹17,500 बरामद
Balod, Balod | Oct 16, 2025 बालोद टीआई शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने नयापारा स्थित श्री डेली नीड्स दुकान में रेड कार्रवाई की। मुखबीर से सूचना मिली थी कि चुरामन साहू अपने दुकान में कुछ व्यक्तियों के साथ 52 पत्ती ताश से हार-जीत का दांव लगाकर "काट पत्ती" नामक जुआ खेलवा रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर तलाशी ली, जहाँ जुआ खेलते हुए पांच आरोपी पकड़े गए।