पंचकूला: हरयोली में किसानों के खेतों से बिजली की तार चोरी, 5 दिन में दूसरी घटना
हरयोली गांव में अज्ञात चोरों ने किसानों के खेतों में लगे नलकूपों से बिजली की तारें चोरी कर लीं। बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले पांच दिनों में दूसरी बार हुई है। किसान नेब सिंह, जसवीर सिंह और हरनेक सिंह के खेतों में लगे नलकूपों से चोरों ने बिजली की तारें उखाड़ लीं। जानकारी के अनुसार, चोरों ने तारों में आग लगाकर उनमें से तांबा निकाल लिया।