भुसावर: घाटरी में एक अवारा सांड ने 35 वर्षीय युवक पर हमला कर किया घायल, युवक के पैर में आए 30 टांके
भुसावर के गाँव घाटरी में एक आवारा सांड ने 35 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके पैर में करीब 30 टांके आए हैं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल युवक घाटरी निवासी नेमसिंह सोलंकी के है। घायल नेमसिंह ने बताया कि वह गांव के शहीद पार्क के पास स्थित अपनी किराने की दुकान पर काम कर रहे थे।