बसेड़ी: ग्रामीणों ने सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बसेड़ी क्षेत्र के गांव घड़ी फकीरा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर सिवायचक भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने और आम रास्ता खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि बसेड़ी क्षेत्र के मौहारी बरई गांव के खसरा नंबर 139 पर स्थित 0.01 हेक्टेयर सिवायचक भूमि पर लक्ष्मण गुर्जर और देवीसिंह गुर्जर ने अवैध रूप से कब्जा कर ल