आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र सिंह यादव द्वारा शनिवार को दोपहर 12:00 मिर्जेवाला रोड़ स्थित नंदीशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नंदीशाला में सभी व्यवस्थायें जैसे तुड़ी का पर्याप्त स्टॉक, नियमित रूप से हरा चारा की आपूर्ति व गौवंश की देखभाल इत्यादि सही पाई गई। आयुक्त द्वारा जानकारी लिये जाने पर नंदीशाला प्रभारी अरविन्द कुमार चौहान ने बताया।