टोंक: बीसलपुर बांध ने एक साल में बनाए चार रिकॉर्ड, पहली बार नवंबर माह में भी खुला है गेट
टोंक जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध ने इस वर्ष चार रिकॉर्ड बनाए हैं। बीसलपुर बांध ने अपने 22 साल के इतिहास में पहली बार नवंबर माह में भी गेट खुले रहने का रिकॉर्ड बना लिया है।शनिवार सुबह दो गेटों में से एक गेट को बंद कर दिया गया। अब एक गेट से पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है।