गौरीगंज: दुर्गापूजा व दशहरा के दृष्टिगत जामो थाना प्रभारी ने दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों व डीजे संचालकों के साथ की गोष्ठी
आगामी त्यौहार दुर्गापूजा व दशहरा आदि के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने थाना क्षेत्र के दुर्गापूजा समिति केपदाधिकरियो व डी0जे0 संचालकों के साथ गोष्ठी कर उच्चाधिकारियों केआदेशों के बारे में अवगत कराते हुये त्यौहार को शान्ति सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु अपील कर डी0जे0 संचालको के साथ गोष्ठी की।