बेगमगंज: बेगमगंज पुलिस को मिली सफलता, सुल्तानगंज के नईगढ़िया गांव में 25 सितंबर को कुएं में मिला था शव
बेगमगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली कामयावी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नईगढ़िया में 25 सितंबर को एक कुएं में बोरी में बंद, पत्थर से बंधी सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लाश की पहचान गांव के ही रम्मी उर्फ रामलाल अहिरवार (47) के रूप में हुई, जो 5 सितंबर से लापता था पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय, एसडीओपी अनिल मौर्य और थाना प्रभारी श्याम स