नागौद: मुक्तिधाम के पास युवक पर हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना में भर्ती
Nagod, Satna | Dec 21, 2025 पुरानी रंजिश के चलते मुक्तिधाम नागौद के नजदीक एक युवक पर हुआ प्राण घातक हमला हुआ है।स्थानीय निवासियो ने घायल युवक को इलाज वास्ते शिविल अस्पताल नागौद में किया भर्ती।जहा से घायल युवक प्राथमिक उपचार उपरांत आगे इलाज वास्ते जिला अस्पताल सतना हुआ रेफर।नागौद पुलिस शिकायत की बिना पर मामला कायम कर विवेचना में जुटी।