सतना: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, नवजात गंभीर, ऑक्सीजन हटाने से मौत का आरोप
रामपुर सागौनी निवासी गर्भवती वर्षा कोल की सतना जिला अस्पताल में डिलेवरी के बाद हालत गंभीर होने से रीवा रेफर किया गया था । स्ट्रेचर से एंबुलेंस तक ले जाने के दौरान डॉ. ने ऑक्सीजन निकाल दिया जिससे प्रसूता की मौत हो गई, जबकि गंभीर बच्चों को SCINU में भर्ती किया गया है । मंगलवार की शाम 5 बजे परिजन डॉ. की लापरवाही से प्रसूता की मौत का आरोप लगा रहे है ।