कुनकुरी: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कुनकुरी, कहा- नगर पंचायत कुनकुरी की जीत बीजेपी को नहीं मिल रही है
कुनकुरी नगर पंचायत में नव निर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। शपथ के बाद कांग्रेस ने कबीर पंथी समाज के मैदान में आमसभा आयोजित की, सोमवार की शाम 4 बजे पूर्व सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कुनकुरी अस्पताल निर्माण में देरी को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए।