बैकुंठपुर: धौराटिकरा समिति में बर्खास्त कर्मचारी का दबदबा कायम, रिकॉर्ड और दस्तावेज रोकने से किसानों के खाद–बीज वितरण में बाधा
धौराटिकरा समिति में बर्खास्त कर्मचारी का दबदबा कायम, रिकॉर्ड और दस्तावेज रोकने से किसानों के खाद–बीज वितरण से लेकर सीसी लिमिट तक तमाम जरूरी काम ठप बैकुंठपुर रविवार दोपहर 3 बजे धौराटीकरा सहकारी समिति के बर्खास्त कर्मचारी का समिति से मोहभंग अब साफ दिखाई देने लगा है। सेवा समाप्ति के बाद न तो उन्होंने समिति से जुड़े किसी भी दायित्व का निर्वहन किया और न ही अब तक