गाज़ियाबाद: निवाड़ी क्षेत्र में युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र की युवती को घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोप है कि दो युवकों ने युवती के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है मामले में जांच की जा रही है।