कुंवरिया: कीटनाशक पीने से युवक की मौत, कुवारिया पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच
कीटनाशक पीने से युवक की मौत, कुवारिया पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच। कुवारिया थाना क्षेत्र में एक युवक की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुवारिया थाना पर चुन्नीलाल भील ने अपने पुत्र डाल चंद्र की मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, उनका पुत्र डाल चंद्र भील निवासी गायरियावास, कुरज ने गलती से किसी।