अरेराज: अरेराज पुलिस ने हत्याकांड मामले में अभियुक्त के घर पर इश्तिहार का किया तामिला
अरेराज थाना पुलिस के द्वारा कांड संख्या 360/23 दिनांक 21/06/ 2023 हत्याकांड के मामले में अभियुक्त के घर पर इश्तिहार का विधिवत तामिला बुधवार को किया गया है। न्यायालय के निर्देश पर इश्तिहार का तामिला पुलिस के द्वारा डुगडुगी बजाकर उपस्थित लोगो के समक्ष किया गया। जानकारी मोतीहारी पुलिस के द्वारा बुधवार की शाम 7:45 पर दी गई।