आदित्यपुर गम्हरिया: पूर्व मुख्यमंत्री के गांव को जोड़ने वाली करीब 13 करोड़ की लागत से निर्मित पुल पहुंच पथ के अभाव में हुआ अनुपयोगी#जनसमस्या
गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ व आसंगी के बीच खरकई नदी में करीब तीन वर्ष पूर्व करीब 13 करोड़ की लागत से बनी पुल पहुंच पथ के अभाव में अनुपयोगी बन गयी है. बुधवार सुबह करीब 11 बजे लोगों ने बताया कि ईटागढ़ से आदित्यपुर की दूरी मात्र तीन किमी है, लेकिन पहुंच पथ नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को करीब 20 किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पुल तक पहुंचने के लिए कोई सड़क